नामांकन के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी डॉ मन्ना लाल रावत ने भरा पर्चा
रिटर्निग अधिकारी अरविंद पोसवाल को प्रस्तुत किया नामांकन
उदयपुर 28 मार्च 2024 । भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने आज गुरुवार दोपहर 12:15 बजे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नगर निगम परिसर में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आमजन सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की सफलता के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर के सानिध्य में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अलग-अलग कार्यकर्ताओं और उनकी टोली को दी गई इसमें पानी की व्यवस्था पार्किंग की व्यवस्था मंच की व्यवस्था पंडाल की व्यवस्था माइक की व्यवस्था अनेकों व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।
लोकसभा चुनाव संयोजक प्रमोद सामर के अनुसार नगर निगम परिसर में गुरुवार प्रात 11:00 बजे विशाल जनसभा प्रारंभ हुई जिसमें प्रदेश संगठन से सहप्रभारी विजया राहटकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी सभी विधानसभाओं के विधायक सभी विधानसभाओं के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।