×

BJP कलस्टर कार्यकर्ता सम्मेलन और कोर कमेटी की बैठक संपन्न

निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी नाराज होकर स्टेज सें नीचे उतर आए

 

उदयपुर 20 मार्च 2024। कल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के तीन लोकसभा क्षेत्रों का कलस्टर कार्यकर्ता सम्मेलन और कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। 

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के साथ कुठाराघात करने वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस ने इस मामले में  मौन साधकर पिता और पुत्र के विश्वास और मन को तोड़ा है। हमारी सरकार यह विश्वास दिलाती है कि पेपर लीक और गैंगवार की घटनाओं को रोकने की त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।

क्लस्टर बैठक को संबोधित करते हुए BJP प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने कहा कि 3 माह के कालखंड में राजस्थान सरकार ने प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। देश की आम जनता का नारा अबकी बार 400 पार इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें हर घर पर जाना है, पेज प्रमुख की संरचना को रेखांकित कर लघु बैठकों पर फोकस करना होगा । हम यंहा से संकल्प लेकर जाएं कि 400 पार की कल्पना को पूरा करना है।

बैठक को संबोधित करते हुए उदयपुर चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी कैबिनेट मंत्री प्रभु लाल सैनी ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

उदयपुर संभाग मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि बैठक को प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा, बाबूलाल खराड़ी, सहकारिता मंत्री गौतम दक, उदयपुर लोकसभा प्रत्याशी मन्नालाल रावत, डूंगरपुर बांसवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भी संबोधित किया।

संचालन सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं उदयपुर लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर ने किया। आभार राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने व्यक्त किया।
 
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रधान भदेसर अर्जुन सिंह चुंडावत,सेवानिवृत्त आर ए एस अधिकारी सी डी चारण,कांग्रेस के पार्षद लोकेश गौड़ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने कमल उपरना पहना कर भाजपा में आने पर स्वागत किया।

मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल मिथिलेश गौतम उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, फुलचंद मीणा, कैलाश मीणा, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, शंकर डेचा, प्रताप गमेती, अमृतलाल मीणा, अर्जुन लाल जीनगर, सुशील कटारा, मान शंकर निनामा, धनसिंह रावत, बंशीलाल खटीक भीमा भाई, भवानी जोशी चित्तौड़गढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट, उदयपुर शहर जिलाधयक्ष रवींद्र श्रीमाली, उदयपुर देहात चंद्रगुप्त चौहान, प्रतापगढ़ गोपाल कुमावत डूंगरपुर जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल, बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, डुंगरपुर प्रभारी कमलेश पुरोहित, उदयपुर देहात प्रभारी आई एम सेठिया, दिनेश भट्ट, अनीता कटारा, ममता कुंवर, सूर्या अहारी, रेशमा मालवीया, गोविंद सिंह टॉक, पुष्कर तेली, किरण जैन, अर्जुन लाल जीनगर, भूपेंद्र सिंह बडोली, दीपक शर्मा, ओम पालीवाल, उदयपुर जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़, उदयपुर देहात जिला महामंत्री दीपक शर्मा, मनोज मेघवाल, किरण जैन, आदि मंचासीन थे।

इस कार्यक्रम के बीच पूर्व UDA Minister और वर्त्तमान निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी उनका नाम स्टेज सें अनॉउंस नहीं होने पर नाराज होकर स्टेज सें नीचे उतर आए और कार्यकर्ताओं के बीच बैठ गए जिन्हे कुछ देर बाद मान मनौवल कर स्टेज पर बुलाया गया।