×

पेट्रोल डीज़ल के दाम काम करने पर पीएम सीएम का जताया आभार 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की प्रेस कांफ्रेंस

 

उदयपुर 15 मार्च 2024 । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की देश में ₹2 की कमी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान में पेट्रोल–डीजल पर दो प्रतिशत वेट कम करने व राज्य  कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप एस पुरी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किया जनता से एक और वादा पूरा किया। मुख्यमंत्री भजन लाल एक के बाद एक जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय मोदी की गारंटी एवं भाजपा की डबल इंजन सरकार के साथ राजस्थान को अग्रणी बनाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा  ने अपनी सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर 2% वेट कम किया है और कीमतों में विसंगतियों को भी दूर किया है, जिससे अलग-अलग जिलों में कीमतों में बड़ा अंतर नहीं रहेगा। 

राज्य कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया है, इससे आठ लाख कर्मचारियों को और 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। पेपर लीक मामले पर 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई का अपना वादा निभाया। अपराधों पर नियंत्रण के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कुशलता से काम कर रही है, जिससे अपराधों पर नियंत्रण हुआ है। प्रत्येक विधानसभा में 3 करोड़ की सड़कों की स्वीकृति प्रदान कर जनता को राहत दी है। बिजली में 1,60,000 करोड़ का एमओयू किया है। इससे प्रदेश में बिजली सर प्लस रहेगी, बाहर से खरीदनी नहीं पड़ेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मात्र 3 महीने में ईआरसीपी, यमुना जल समझौता सहित अनेक ऐसे निर्णय जो ऐतिहासिक हैं, करके भजनलाल सरकार ने जनहित में कार्य किया है। 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं संवाद प्रभारी दामोदरलाल अग्रवाल सह प्रभारी नाहर सिंह जोधा राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक इंद्रमल सेठिया भाजपा जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा,सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, उप महापौर पारस सिंघवी शहर जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़ पूर्व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल आईटी के प्रदेश समन्वयक यशवंत मंडावरा सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक मोहित सनाढ्य, आईटी के पूर्व प्रदेश सह संयोजक तुषार जिंदल आईटी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू शर्मा आदि उपस्थित थे।