×

BJP लोकसभा क्लस्टर एवं तीन लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया लोकसभा चुनाव का शंखनाद, कहा 25 की 25 सीट होगी जीतनी, कार्यकर्ता ले संकल्प
 

उदयपुर 20 फरवरी 2024। बीजेपी लोकसभा क्लस्टर की बैठक एवं तीन लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ जिनमे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए कहा प्रदेश की 25 की 25 सीट जीतनी के लिए कार्यकर्ता संकल्प ले। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सीपी जोशी ने अपने स्वागत भाषण में बताया राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही अपने संकल्प पत्र को साकार करने में लग गई मुख्यमंत्री ने प्रताप कॉरिडोर के लिए 100 करोड़,ERPC प्रोजेक्ट की अनुमति, गैस सिलेंडर रियायत दर पर देना उसकी क्रियान्वती का एक भाग है, मोदी सरकार ने मेवाड़,वागड़ क्षेत्र को 10 साल में इतना दिया जितना कांग्रेस ने 60 वर्ष में नहीं दिया। 

उन्होंने हाल ही में कांग्रेस के कद्दावर और नेता पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय ने भाजपा ज्वाइन करने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से प्रभावित होकर एवं मोदी की कार्य नीति को देखते हुए भाजपा में आए उनका भी स्वागत, मेवाड़ बगड़ आंचल की तीनों लोकसभा में कार्यकर्ता आतुर है भाजपा को जीताने के लिए। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आधुनिक राजनीति के चाणक्य, कुशल संगठन कर्ता बताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया, साथ ही  कार्यकर्ताओं को मोतियों से भी महंगे परिभाषित करते हुए बताया कि इन्हीं की मेहनत की बदौलत राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी, मात्र दो माह में मैं ही भाजपा सरकार ने रियायत दर पर गैस सिलेंडर,किसान सम्मान निधि, इआरपीसी प्रोजेक्ट जो हमारे संकल्प पत्र में है उसको पूरा किया, राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण की जांच हेतु एसआईटी गठित की, किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए एम एसपी राशि में वृद्धि की, भू माफिया बजरी माफिया पर नकेल कसी उसके लिए गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं महिला सुरक्षा के लिए महिला टास्क फोर्स का गठन किया, 

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि भाजपा कार्यकर्ता का हर सपना एवं कार्य पूरा करेंगे, राज्य  शक्ति एवं भक्ति की धरती है यहां का कार्यकर्ता जो तय करता है वह जरूर पूरा करता है | इसी के साथ केंद्रीय मंत्री को यह आस्वस्त किया कि प्रत्येक लोकसभा को 5 लाख मतों से हम जीतेंगे |

भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने स्थानीय देवी देवताओं के जयकारा लगवाते हुए अपना उद्बबोधन शुरू किया राजस्थान की वीरभूमी प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप एवं गुरु गोविंद के मानगढ़ की पवित्र भूमि को नमन करते हुए कहा कि यहां के रणबांकुरों ने मुगलों से लड़ाई कर हमेशा ही धर्म की रक्षा करने में अपने प्राण उत्सर्ग किया, उन्होंने पन्नाधाय के बलिदान एवं मीरा की भक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि आज मैं यहां आकर धन्य हो गया |

कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि 2014 एवं 2019 में राजस्थान ने 25 में से 25 लोकसभा की सीट मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु दी आशा करता हूं कि आगामी चुनाव में भी राजस्थान का भाजपा  कार्यकर्ता मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा और 25 में से 25 सीट जीत कर मोदी जी को भेंट करेंगे, उन्होंने जनसंघ एवं  भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी को याद करते हुए कहा कि मेवाड़ में उन्होंने कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करी उसी का प्रतिफल है कि भाजपा का यहाँ सुदृढ़ संगठन है। 

प्रारंभ में मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर लाल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रमोद सामर ने पगड़ी उपरणा शॉल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल के स्वागत हेतु भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान सांसद कनकमल कटारा ने अभिनंदन किया तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का मंत्री हेमंत मीणा गौतम दक शहर विधायक ताराचंद जैन ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने पगड़ी उपरना शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।

कार्यकर्ता सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री दामोदर लाल अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक प्रमोद सामर , शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान,ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा शहर विधायक ताराचंद जैन प्रदेश सरकार के मंत्री हेमंत मीणा गौतम दक बाबूलाल खराड़ी जबर सिंह खर्रा सांसद कनकमल कटारा विधायक चंद कृपलानी, अर्जुन जीनगर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले वागड़ के महेंद्रजीत सिंह मालवीय आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश महामंत्री प्रदेश मंत्री सावलाराम देवासी, पिंकेश पोरवाल, बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या, चित्तौड़ जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत, लोकसभा संयोजक रणजीत सिंह भाटी, हरीश पाटीदार, जिला प्रमुख ममता कंवर पवार, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, डूंगरपुर जिला प्रमुख सूर्या अहरि, चित्तौड़ जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, विधायक अमृत मीणा, प्रताप गमेती, उदयलाल डांगी, सुरेश धाकड़, शंकर डेचा, कैलाश मीणा, महापौर जीएस टांक एवं लोकसभा सह प्रभारी महेश शर्मा एवं कृष्णा कटारा आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम संयोजक एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने किया। धन्यवाद व आभार प्रदेश महामंत्री दामोदर लाल अग्रवाल ने व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने पर चुन्नीलाल गरासिया एवं श्री मदन राठौड़ को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।