चौरासी उपचुनाव को लेकर बीजेपी की संगठनात्मक बैठक
भाजपा में कार्यकर्ता संगठन की मजबूत कड़ी-प्रदेश अध्यक्ष राठौड़
डूंगरपुर 29 अगस्त 2024। ज़िले के चौरासी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भारतीय जनता पार्टी को संगठनात्मक बैठको में भाग लेने को चोरासी विधान सभा के दौरे पर पीठ सलालेशवर महादेव परिसर में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक का आयोजन तीन चरणों में किया गया प्रथम चरण में बूथ स्तर के साथ संगठन के कार्यकर्ताओ की बैठक दूसरे चरण में जन प्रतिनिधि एवम संगठन के पदाधिकारियों और तीसरे और अंतिम चरण में सर्व समाज के प्रतिनिधि के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है। भाजपा की सबसे बड़ी ताकत हे तो वो ही उसके कार्यकर्ता बूथ स्तर के कार्यकता भाजपा की नीव के पत्थर की भूमिका को बखूबी निभा रहे हे।
प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने कहा की संगठन को मजबूत करने के साथ क्षेत्र में एक बार कमल खिला कर ही विकास संभव हो पाएगा। केंद्र एवं राज्य सरकार की जन हित कारी योजना को हर व्यक्ति तक पहुंचाते हुए सब की मदद करने का कार्य करना चाहिए।
बैठक में प्रदेश उपाधयक नाहर सिंह जोधा, राज्य सभा सांसद चुन्नी लाल गरासिया, केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद मन्ना लाल रावत, विधायक शंकर लाल डेचा, प्रदेश मंत्री अनिता कटारा, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार, सांसद प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालविया, पूर्व विधायक गोपीचंद मीना, विधायक प्रत्याशी बंशीलाल के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आपको बता दे चौरासी विधानसभा सीट के विधायक और बाप (BAP) के नेता राजकुमार रोत के बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है। हालाँकि अभी उपचुनाव की तिथियां घोषित नहीं हुई है।