×

अमित शाह की जनसभा को सफल बनाने के लिए नाव में प्रचार

अमित शाह की जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर

 

उदयपुर 29 जून 2023 । शहर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कल 30 जून को होने वाली जनसभा के प्रचार प्रसार हेतु आज भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के प्रभारी विजया रहाटकर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने दूध तलाई पर नाव में बैठ प्रचार प्रसार किया। 

उन्होंने आमजन को अधिक से अधिक जनसभा में सम्मिलित होने का न्योता दिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव प्रदेश के सह प्रभारी विजया रहाटकर ने बताया कि जनसभा में हजारों की तादाद में लोग शामिल होंगे और इस सभा को सफल बनाएंगे। 

उदयपुर में शुक्रवार को अमित शाह की जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है वहीं उदयपुर के गांधी ग्राउंड में वाटरप्रूफ डोम बनाया गया है जिसमें हजारों लोग अमित शाह शामिल होंगे जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी होने आ गई है ।