×

मणिपुर हिंसा के विरोध में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस का प्रदर्शन

केंद्र सरकार के खिलाफ व्यक्त किया अपना आक्रोश

 

उदयपुर 26 जुलाई 2023 बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मणिपुर हिंसा के विरोध में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया एवं जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  

कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कांग्रेसजन प्रातः 10:30 बजे दिल्ली गेट  पर एकत्रित हुए जहां पर सभी ने एकजुट होकर मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की एवं अपना आक्रोश व्यक्त किया तत्पश्चात हाथों में मोदी सरकार के विरुद्ध नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए दिल्ली गेट से धान मंडी तीज का चौक लखारा चौक होते हुए नाडा खड़ा बापू बाजार होकर पुनः दिल्ली गेट होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां पर सभी कांग्रेस जनों ने जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए नेताओं ने अपने वक्तव्य दिए।  

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीडब्ल्यूसी सदस्य पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार के रवैये से पूरे विश्व में हमारी बदनामी हो रही है मणिपुर में जिस तरह से महिलाओं पर आदिवासियों पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं और जो हिंसा हो रही है वह किसी भी तरह माफी लायक या बर्दाश्त करने लायक नहीं है और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए बैठे हैं जो देश हित में नहीं है हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़े और मणिपुर के बारे में कड़क फैसला ले ताकि वहां की जनता को राहत मिल सके।  

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस तरह से आज महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं इससे पूर्व में कभी नहीं हुआ केंद्र सरकार पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा के मामले में फेल साबित हुई है उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।  

शहर जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा देश के लिए कलंक है जिसको देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी मोदी जी अपनी चुप्पी तोडे और इसके बारे में अपनी बात कहें या अपनी सरकार का इस्तीफा देकर देश का भला करें।  

जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मोदी सरकार को मणिपुर प्रकरण में बर्खास्त करने की मांग की और देश हित में उचित कार्रवाई के लिए लिखा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता राजीव सुवालका ने किया।  

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, ए ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, दिनेश दवे, मोहसिन खान, पार्षद अरुण टाक, प्रशांत श्रीमाली, नेहा कुमावत, रेखा डांगी, गौरव प्रताप सिंह, रवि तरवाड़ी, दीपक सुखाड़िया, हरीश शर्मा, पंकज पालीवाल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, सेवादल अध्यक्ष शैलेनद्र औदीच्य, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेश दया, राजेश जैन, डॉ दीपक व्यास, रिजवान खान, फिरोज अहमद शेख, धर्मेश मालवीय, प्रमोद वर्मा, सुधीर जोशी, अनुप कुमावत, सीमा पंचोली, चंदा सुवालका, परवीन कौसर, गणेश शर्मा, राजेश चुग, जयप्रकाश निमावत, राजेंद्र शर्मा, बंसी लाल मेनारिया, एडवोकेट इंद्र कुमार भट्ट, जय कुमार पुरस्वानी, विष्णु दास वैष्णव, सोनूखान पठान, गौरी शंकर, सुभाष चित्तौड़ा, उमेश शर्मा, सुखलाल साहू, शिवशंकर साहू, उत्तम देवड़ा, शराफत खान, बबलू टाक, कैलाश जैन, संजय सोनी, नरेंद्र टाक, महेश धनावत, पुरुषोत्तम डोडेजा, बाबूलाल घावरी, उषा गुप्ता, दीपक चौधरी, लोकेश चौधरी, मधु सालवी, मोहम्मद अयूब, ओम प्रकाश राठौड़, राव कल्याण सिंह, शंकर भाटिया, वीरेंद्र चौधरी, सुरेश औदीच्य, कौशल आमेटा, सुरेश दया, सुनील नलवाया, नारायण चौधरी, महेश चौधरी, जगदीश जलानिया, विपुल शर्मा, देवेंद्र माली, नीना पुरोहित, उदय नंद पुरोहित, भूपेंद्र सिंह धाबाई, विकास कच्छावा, विक्रम खटीक, सुनील गुर्जर, जगदीश कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, गणपत वैष्णव, उत्तम देवड़ा, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र राजौरा, राकेश खोखर, अमित श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे