×

देर रात कांग्रेस की पांचवी सूची जारी

मंत्री सालेह मोहम्मद समेत 5 प्रत्याशी घोषित 

 

उदयपुर 1 नवंबर 2023 । आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर आज कांग्रेस की बहुपतिक्षित चौथी लिस्ट जारी होने के बार देर रात कांग्रेस की पांच प्रत्याशियों की पांची लिस्ट भी जारी हो गई है। 

पांच उम्मीदवारी की इस पांचवी लिस्ट में फुलेरा विधानसभा सीट से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर विधानसभा सीट से रूपाराम मेघवाल, पोकरण विधानसभा सीट से अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री सालेह मोहम्मद, उदयपुर संभाग के भीलवाड़ा ज़िले की आसींद विधानसभा सीट से हंगामी लाल मेवाड़ा और भीलवाड़ा ज़िली की ही जहाज़पुर विधानसभा सीट से धीरज गुर्जर को टिकट दी गई है। 

उल्लेखनीय है की यह कांग्रेस की यह पांचवी लिस्ट है। जहाँ पहली लिस्ट में 33 उम्मीदवार घोषित किये थे।  वहीँ दूसरी लिस्ट में 43, तीसरी लिस्ट में 19, चौथी लिस्ट में 56 तथा पांचवी में 5 उम्मीदवार शामिल थे।  इस प्रकार 200 विधानसभा सीटों के लिए 156 प्रत्याशी अब तक घोषित हो चुके है। अभी भी 44 उम्मीदवारों की लिस्ट बाकी है।