{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ होटल के अंदर, बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

गौरव वल्लभ खुद निकले बाहर

 

उदयपुर 31 अगस्त 2023 । आज शहर में गुरुवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई इस दौरान उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के नेताओं ने स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और सदस्य गणेश गोडियाल के साथ अभिषेक दत्त ने एक-एक कर से मुलाकात की।  

इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ होटल के अंदर बैठे हुए थे और कई कार्यकर्ता और उम्मीदवार होटल के बाहर खड़े थे। ऐसे में उदयपुर से उम्मीदवारी कर रहे गौरव वल्लभ को लेकर जमकर हंगामा हुआ।  

हंगामा होते देख राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ खुद होटल से बाहर निकल गये। उदयपुर के कार्यकर्ताओं का कहना था कि हम सब भी उदयपुर से उम्मीदवारी को लेकर आवेदन करने के लिए लेकर आए हैं लेकिन हम होटल के बाहर खड़े हैं जबकि राष्ट्रीय प्रवक्ता भी उदयपुर से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों से मिलने आए हैं जो की होटल के अंदर बैठे हुए है ।