नारे बाजी के दौरान आपस में उलझे कांग्रेसी कार्यकर्ता
हुआ जोरदार हंगामा
Aug 26, 2023, 16:49 IST
उदयपुर 26 अगस्त 2023। शहर के चेतक स्थित सूचना केंद्र में चुनाव पर्यवेक्षक मुरारी लाल मीणा और भजन लाल जाटव कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की।
बैठक जैसे ही खत्म हुई और सभी कार्यकर्ता बैठक से बाहर निकले इस दौरान दिनेश श्रीमाली और राजीव सुहालका के समर्थक नारे लगा रहे थे। नारे लगाते लगाते कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। हालांकि मौके पर उपस्थित पुलिस के जवानों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया।
आपको बता दे कि राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर अब गर्मा गर्मी का माहौल देखने को मिल रहा है तो वही उदयपुर शहर में कांग्रेस से टिकट की दावेदारी को लेकर अब तक 28 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन चुनाव पर्यवेक्षक कर चुके हैं।