×

माकपा का जिला सम्मेलन 9-10 नवंबर को 

सीकर सांसद अमराराम करेंगे उदघाटन 
 

उदयपुर 8 नवंबर 2024। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा (CPM) का 15वां जिला सम्मेलन माछला मगरा स्थित शिराली भवन में 9-10 नवंबर 2024 को होगा। 

यह जानकारी देते हुए माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन माकपा राज्य सचिव एवं सीकर सांसद अमराराम करेंगे। सम्मेलन में पार्टी के उदयपुर पर्यवेक्षक एवं राज्य सचिव मंडल सदस्य दुलीचंद् मीणा भी मौजूद रहेंगे। 

सम्मेलन में उदयपुर जिले से चुने हुए 110 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में पार्टी के पिछले सम्मेलन के बाद के 3 वर्षों में पार्टी और जन संगठनो की गतिविधियों एवं आंदोलन की रिपोर्ट रखी जाएगी। सम्मेलन में विभिन्न प्रस्ताव रख उन पर चर्चा की जाएगी। 

सम्मेलन को वामपंथी दलों के नेता भी संबोधित करेंगे। सम्मेलन में सीताराम येचुरी नगर, हीरालाल खराड़ी हाल और बंसीलाल कलाल मंच के नाम पर कर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।