देहात कांग्रेस ने अडाणी मामले को लेकर किया प्रदर्शन

एलआईसी के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

 
congress

उदयपुर 6 फ़रवरी 2023 । सोमवार को देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने देहलीगेट स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर विभिन्न मांगों के लेकर मार्च और विरोध प्रदर्शन किया गया। 

देहात जिला कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष लाल सिंह झाला ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति से पूरा देश, विशेषकर मध्यम वर्ग चिंतित है, मोदी सरकार ने अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेन देन और निवेश ने भारत के निवेशकों, एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। 

उन्होंने कहा की ऐसे में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों को 33,060 करोड़ का नुकसान हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है। अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ बकाया है, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज देहात जिला कांग्रेस द्वारा आज विरोध प्रदर्शन किया।