{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Delhi Election Results Live: 27 साल बाद BJP की वापसी के संकेत 

70 सीट वाली दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है 

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है।  अभी तक मिल रहे रुझानों और बढ़त के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) को झटका लगता दिखाई दे रहा है. वहीँ 27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस और अन्य कहीं नज़र नहीं आ रहे है।  

70 विधानसभा वाली सीटों पर हुए चुनावो के शुरूआती नतीजों में AAP के बढे चेहरे अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी अपनी अपनी सीट पर कभी आगे तो कभी पीछे दिखाई दे रहे है।  शुरूआती रुझानों को देखा जाए तो AAP के लिए यह चुनाव बड़ा झटका साबित हो रहे है।  आपको बता दे बहुमत की संख्या 36 है। जिसे BJP पार कर चुकी है।  

इलेक्शन कमीशन की साइट के अनुसार ट्रेंड 

BJP - 4 सीट जीती + 44  सीट पर आगे 
AAP - 3 सीट जीती + 19 सीट पर आगे 
Congress - 0 
AIMIM - 0