{"vars":{"id": "74416:2859"}}

डोटासरा एवं जुली का कांग्रेस कार्यकताओं ने किया स्वागत  

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना

 

उदयपुर 7 अप्रैल 2025 । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीका राम जुली का डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा स्वागत किया गया। 

उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि आज प्रातः डबोक एयरपोर्ट पर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीका राम जुली का उदयपुर देहात कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा जिलाध्यक्ष कचरू लाल चौधरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

स्वागत करने वालों में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सदस्य परमानन्द मेहता , उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, पीसीसी सदस्य राज सिंह झाला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालू लाल भील, रेशमा मीणा ,गोपाल सरपटा, धनपाल जैन, संदीप चौधरी , घनश्याम 
चौधरी सहित कई पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष आज खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर शाम को दिनांक 08 एवं 09 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।