Salumber Election-होम वोटिंग का पहला चरण सम्पन्न
पहले चरण में कुल 683 मतदाताओं में से 661 मतदाताओं ने निभाया फर्ज़
सलूंबर 8 नवंबर 2024 । विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले चिह्नित मतदाताओं के लिए आयोजित होम वोटिंग का प्रथम चरण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में होम वोटिंग टीमों ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर मत की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखते हुए उनसे मतदान कराया। घर बैठे मतदान का मौका मिलने से पात्र मतदाता पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की टीम का आभार जताया।
रिटर्निंग अधिकारी सलूम्बर पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि पहले चरण में कुल 683 पात्र मतदाताओं में से 661 मतदाताओं घर बैठे मतदान कर अपना फर्ज़ निभाया। पहले चरण में 588 वरिष्ठ नागरिक तथा 95 दिव्यांगजन मतदाताओं की होम वोटिंग के लक्ष्य के मुकाबले क्रमशः 569 वरिष्ठ नागरिकों और 92 दिव्यांग सहित कुल 661 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं प्रथम चरण के अंतिम दिन शुक्रवार को 126 वरिष्ठ नागरिक तथा 13 दिव्यांगजन मतदाताओं की होम वोटिंग के लक्ष्य के मुकाबले क्रमशः 124 वरिष्ठ नागरिकों और 12 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया।
कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक 9 को
सलूंबर जिले में विधानसभा उप चुनाव 2024 के तहत मतदान से अंतिम 72 घंटे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के संबंध में एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक शनिवार 9 नवंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर मिनी सभागार श्रीमान् सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में आयोजित होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद कुमार पोसवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।