पूर्व सीएम अशोक गहलोत की उदयपुर में जनसभा
मेरी योजनाएं बंद करने की बजाय मेरा फोटो हटा देते-गहलोत
उदयपुर। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- ये वोट खरीदते है। मध्यप्रदेश, कर्नाटक में ऐसा ही किया है। राजस्थान में हमें 34 दिन होटल में रहना पड़ा लेकिन हमने इनकी दाल नहीं गलने दी। जनता का आशीर्वाद मेरे साथ था इसलिए ऐसा हुआ।
वे बोले- लोकसभा के पहले चरण में कांग्रेस जीत रही। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर गहलोत ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में आने वाली उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा और उदयपुर लोकसभा के उदयपुर शहर में सभा की।
पहली सभा वल्लभनगर में की। इसके बाद उदयपुर के शोभागपुरा में वाटिका में जनसभा को संबोधित किया। गहलोत ने कहा कि ये लोग ईडी, आईटी, सीबीआई का मिस यूज करते है। यहीं लोग बीजेपी में जाते है तो साफ हो जाते है। गहलोत बोले- बीजेपी वॉशिंग मशीन की तरह हो गई, पहले जिनको गलत बताती, बाद में उन्हें अपनी पार्टी ले लेती और वे तब वे सही हो जाते। झारखंड के आदिवासी सीएम सोरेन से लेकर नई दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया है। कांग्रेस के खाते बंद कर दिए इन लोगों ने। यूएनओ कह रहा है कि ऐसे तो लोकतंत्र कैसे बचेगा।
भाजपा पर बोले गहलोत - झूठ बोल बोलकर राज कररहे
गहलोत ने कहा कि भाजपा वालों के पास कोई इश्यू नहीं है, ये दुश्मनी पाल रहे है। इनको बेरोजगारी और महंगाई पर बात करनी चाहिए। भाजपा वालों ने 15-15 लाख डालने के वादे किए जो किसी के खाते में नहीं आए। दो करोड़ रोजगार देने की बात की लेकिन आज किसी को रोजगार नहीं मिला। इन्हें मणिपुर में आग लगने की चिंता नहीं है। ये झूठ बोल बोलकर राज कर रहे है।
मेरी योजनाएं बंद करने की बजाय मेरा फोटो हटा देते
गहलोत ने कहा कि मेरी योजनाएं जो गरीबों और आमजनता के लिए थी, उन्हें बंद कर जनता के साथ ठीक नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार बदल गई तो योजनाओं से मेरा फोटो हटा देते लेकिन योजनाएं तो चलने देते। राजस्थान में पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव हुए उनमें अधिकांश जगह कांग्रेस जीत रही है।