×

गृहमंत्री अमित शाह 20 फरवरी को आएंगे उदयपुर 

कृषि उपज मंडी परिसर में सभा प्रस्तावित

 

उदयपुर, 19 फरवरी 2024। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 फरवरी को मेवाड़ की धरती पर होंगे। वे राजस्थान दौरे पर आ रहे है। इसके चलते वे तीन लोकसभा क्षेत्र उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर लोकसभा चुनावी माहौल का आगाज करेंगे। शाह बीकानेर से उदयपुर आएंगे। उनके बीकानेर दौरे को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है और तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 

वे सुबह से लेकर शाम तक राजस्थान में रहेंगे और अलग-अलग संभागों में बैठक करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह सुबह सबसे पहले बीकानेर आएंगे। वे यहां बीकानेर, श्रीगंगानर और चूरू लोकसभा की प्रबंधन समिति और कोर कमेटीयों की बैठक लेंगे।

विशाल सभा को संबोधित करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित उदयपुर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शाह 20 फरवरी को कृषि उपज मंडी बलीचा में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर रविवार को सीआरपीएफ के डिप्टी कमाण्डेंट विकास श्रीवास्तव ने एडवांस सिक्युरिटी लाइजनिंग को लेकर बैठक ली। साथ ही सभा स्थल का भी दौरा कर सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्रीवास्वत ने गृहमंत्री के आगमन, रूटचार्ट, कारकेट व्यवस्था, सुरक्षा जांच आदि की समीक्षा की। साथ ही आयोजन स्थल पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी प्रमोद सामर, तखतसिंह आदि से मंच व्यवस्था, वीवीआईपी बैठक व्यवस्था, आगंतुकों की सुरक्षा जांच आदि पर चर्चा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मावली उपेंद्र शर्मा, एसडीएम बडगांव रमेशचंद्र बहेडिया, उपाधीक्षक सीआईडी चेतना भाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।