असम के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार उदयपुर आए कटारिया
बीजेपी कार्यकर्ता और कटारिया के समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया
उदयपुर 18 फरवरी 2023। असम के राज्यपाल बनने के बाद भाजपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधायक गुलाबचंद कटारिया आज शनिवार को उदयपुर पहुंचे। जहाँ पर बीजेपी कार्यकर्ता और कटारिया के समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
उदयपुर पहुंचने के बाद कटारिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह बीजेपी के नेता ही हो सकते हैं जो एक कार्यकर्ता के पद से किसी व्यक्ति को राज्यपाल के पद तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ना उनके पास कोई पारिवारिक बैकग्राउंड है और ना ही उनके पास कोई फैक्ट्री है, एक कार्यकर्ता का इतने वर्षों तक सम्मान होता रहा और आज संविधान की भी इस सर्व श्रेष्ठ पद पर पार्टी द्वारा उन्हें बैठाया गया है इसके लिए वह पार्टी के शुक्रगुजार हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में उदयपुर की जनता ने उन्हें राजनीति में एक बच्चे की तरह पाल पोस कर राजनीती में बड़ा किया है और यह उनकी जिम्मेदारी है और धर्म है कि यहां के हर मतदाता का हर काम मरते दम तक भी पूरा करने कि कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह जिस विचारधारा से जुड़े हुए हैं वह सिर्फ देश की सेवा करने के लिए जुड़े हैं ना कि कोई पद हासिल करके अभिमान दिखाने के लिए। यह सब एक सेवा का काम है अभिमान का नहीं और यही बात वह अपने कार्यकर्ताओं से भी साझा करते हैं कि वह सभी लोग इतनी अच्छी विचारधारा के साथ जुड़े हैं कि जिस में समर्पण के साथ जनता की सेवा करना हमारा फर्ज है उसे पूरा करें।
पार्टी सिर्फ एक व्यक्ति से नहीं चल रही बल्कि हजारों लाखों कार्यकर्ताओं और लोगों से चल रही है।
अगले पद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के वक्त पर भी सभी ने यही सोचा था कि अगला नेता कौन होगा जिसकी भरपाई नरेंद्र मोदी ने कर दी उससे पूर्व में भी भैरों सिंह शेखावत के वक्त पर भी लोगों ने सोचा था कि अब अगला नेता कौन होगा तो उसकी भरपाई वसुंधरा राजे ने कर दी थी यह एक पार्टी की हमेशा चलने वाली श्रंखला है।
पार्टी ने गांव से लेकर प्रदेश तक के स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को संस्कारित कर पालने का प्रयत्न किया है ऐसे में जो भी व्यक्ति अपना कौशल दिखाने के लिए आगे आना चाहता है उसे मौका दिया जाता है। कटारिया ने कहा कि भाजपा में कभी भी बिखराव नहीं हो सकता क्योंकि भाजपा किसी एक व्यक्ति के कहने पर नहीं चलती बल्कि भाजपा में सामूहिक निर्णय लिया जाता है, जिससे भी अपना अहंकार दिखाने का प्रयत्न किया वह धराशाई हो गया। कटारिया ने कहा कि वह अपने पद की सीमाओं में रहते हुए जो भी बेहतर और अच्छा काम हो सकेगा वह करने का प्रयास करेंगे।