×

बीजेपी बलीचा कार्यालय पर लोकसभा कोर एवं प्रबंधन समिति की बैठक

मतदान बढ़ाकर पक्ष में कराना ही कार्यकर्ता का अंतिम लक्ष्य - बी. एल.संतोष 

 

उदयपुर 21 अप्रैल 2024। भारतीय जनता पार्टी बलीचा कार्यालय पर लोकसभा कोर एवं प्रबंधन समिति की बैठक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष के मुख्य सानिध्य में संपन्न हुई।बैठक के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का आगाज किया।

राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश चुनाव सह प्रभारी विजया राहटकर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहां की भाजपा का संगठन बहुत ही मजबूत एवं हर कार्यकर्ता बडे ही मुस्तेदी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगा हुआ है, मोदी सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहा, मतदान के प्रथम चरण में रही कमियो को सुधार कर अगले चरण की तैयारी करने में संगठन लग चुका है।

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा प्रथम चरण में हुए मतदान प्रतिशत को संतोषजनक मानते हुए कहा कि इसे और बढ़ाने की जरूरत बताई जिसके लिए हर कार्यकर्ता को बहुत मेहनत कर प्रत्येक मतदाता से संपर्क करना पड़ेगा उन्हें मोदी जी की नीतियों से रूबरू कराना होगा, जनता में मोदी के कार्यों के प्रति विश्वास, रामलला के प्रति मतदाताओं का समर्पण है लेकिन उनको मत में तब्दील करना कार्यकर्ता का काम है, विपक्ष भाजपा के कार्यक्रमों से हताश है इसलिए वह भ्रामक प्रचार करने में लगा हुआ उसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को गंभीरता से कार्य करना पड़ेगा भाजपा के कार्यकर्ताओं का विपक्ष का ज्यादा अनुभव है, लेकिन अति आत्मविश्वासी रहा तो अनुकूल में भी विपरीत पारिस्थितिया लगेगी, अब समय आ गया है कि कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में लगना चाहिए, सिर्फ नारों से 400 प्लस सीटे नहीं आ सकती, उन्होंने आठ ही विधानसभाओ का बारीकी से विश्लेषण संबंधित पदाधिकारी से लिया एवं उचित मार्गदर्शन दिया, अब अंतिम 5 दिन शक्ति केंद्र, बूथ एवं प्रवासी, क्षेत्र में पर्ची बांट कर मतदाताओं पर ध्यान देकर मतदान करवाना चाहिए, इसमें पन्ना प्रमुख का भी महत्वपूर्ण  कार्य होगा, कार्यकर्ताओं को विनम्रता से भारत के गौरव बढ़ाने के लिए मत मांगना चाहिए।  

झाडोल विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के दिशा निर्देश प्रदान कल कार्यकर्ताओं को तन मन  से जुट जाने के लिए कहा। लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री को यह विश्वास दिलाया कि उदयपुर लोकसभा सीट निश्चित तौर पर भारी बहुमत से जीतेंगे, पूरे संभाग में नए संकल्प से लोकसभा का चुनाव कार्यकर्ता लड़ेगा।

भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल एवं लोकसभा मीडिया सह प्रभारी अशोक आमेटा ने बताया कि बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली एवं चंद्रगुप्त सिंह चौहान, लोकसभा प्रत्याशी डॉ मन्नालाल रावत, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा,  विधायक प्रत्याशी नानालाल आहरी,  कन्हैया लाल  मीणा,गोपीचंद,जिला संगठन प्रभारी बंशीलाल खटीक, जिला प्रमुख ममता कुवर, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली,लोकसभा सह प्रभारी महेश शर्मा,महापौर जी. एस.टांक,उप महापौर पारस सिंघवी,जिला महामंत्री किरण जैन, मनोज मेघवाल जितेंद्र सिंह असोलिया, सुनीता मंडावत, तखत सिंह शक्तावत, रजनी डांगी, शैलेंद्र चौहान, खूबी लाल पालीवाल,अतुल चंडालिया, वंदना मीणा, प्रतिभा नागदा,नरेंद्र मीणा, अमृत मीणा, ललित सिंह आदि उपस्थित थे।