×

टिकट कटते ही पारस सिंघवी द्वारा बगावत का संकेत 

चित्तौड़गढ़ में भी चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट कटने से सामने आई नाराज़गी 

 

उदयपूर 21 अक्टूबर 2023 । भाजपा की दूसरी सूची आते ही उदयपुर शहर विधानसभा सीट पर नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी द्वारा विरोध शुरू हो गया है। इधर, संभाग के चित्तौडग़ढ़ शहर भी वर्तमान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटने पर उनके समर्थको द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। 

उदयपुर शहर विधानसभा सीट से गुलाबचंद कटारिया के असम के राज्यपाल बनने के बाद भाजपा में इस सीट के कई दावेदार थे जिनमे प्रमुख रूप से नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व मेयर रजनी डांगी, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन और भाजपा नेता रविंद्र श्रीमाली, डूंगरपुर के पूर्व सभापति के के गुप्ता टिकट की लाइन में थे लेकिन पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए ताराचंद जैन के नाम पर मुहर लगा दी। 

ऐसे में नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी के समर्थक उनके निवास स्थान पर एकत्र हो गए और पारस सिंघवी को टिकट न मिलने पर नराज़गी ज़ाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। 

उपमहापौर पारस सिंघवी ने अपने निवास के बाहर प्रेस को बताया कि पार्टी ने उनके साथ अन्याय किया है। पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने पिछले चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया का विरोध किया था। उन्होंने बताया की यह मीटिंग कोई विरोध की नहीं है। मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करता हूँ की कार्यकर्ता की भावना का आदर करे। जिस प्रकार से राजस्थान में कार्यकर्ता सड़क पर उतर रहे है गलत निर्णय के कारन उस पर पुनः चिंतन और मनन करे। 

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जिसने अपना जीवन संगठन को देने के कृत संकल्प रहा उन कार्यकर्ता के अपमान पर पुनः विचार करे और अगर विचार नहीं करेंगे और निर्णय पर अडिग रहेंगे तो फिर कार्यकर्ताओ को सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा। अगर कल सांयकाल तक विचार नहीं किया तो मजबूरन नया रास्ता अपनाने पर सोचना पड़ेगा।    

पार्टी के आलाकमान के फैसले के बाद ताराचंद जैन के समर्थकों ने शहर के टाउन स्थित उनके कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की। ताराचंद जैन के प्रत्याशी बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले पार्टी आलाकमान का धन्यवाद ज्ञापित किया और उसके बाद उन्होंने कहां कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है उस पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

इससे पहले ताराचंद जैन अपने समर्थकों के साथ टाउन हॉल स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे। यहां पर पहले से मौजूद कार्यकर्ताओं ने ताराचंद जैन को उपरणों से लाद दिया। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी ने वरिष्ठ नेता को मौका दिया हैं। यहां पर युवा कार्यकताओं आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की।

हांलाकि निजी कार्यालय पर बड़े नेताओं में से कुछ ही नेता नजर आए। आतिशबाजी के बाद ताराचंद जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने एक छोटे से कार्यकर्ता पर विश्वास जताया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां से लगातार गुलाबचंद कटारिया चुनाव जीतते आए हैं और वे पार्टी के वरिष्ठ नेता भी रहे। ऐसे में यहां के रिकोर्ड को पूरी तरह से कायम रखा जाएगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने पार्टी की गुटबाजी पर कहा कि टिकिट मांगना सभी का अधिकार हैं लेकिन जब किसी एक को पार्टी प्रत्याशी बनाती हैं तो उसके बाद सभी कमल के फूल के लिए चुनाव प्रचार कर पार्टी प्रत्याशी को जीतानें का काम करते हैं।  

वहीँ चितौड़गढ़ शहर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के समर्थको ने भी चंद्रभान सिंह के स्थान पर नरपत सिंह राजवी को टिकट देने का विरोध शुरू कर दिया है।  कार्यकर्ताओ में भारी रोष की स्थिति देखी गई जिसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है।