पीएम मोदी की कल उदयपुर में जनसभा 

बलीचा स्थित कृषि मंडी प्रांगण में होगी जनसभा

 
narendra modi

उदयपुर 8 नवंबर 2023। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावो के चलते उदयपुर मेवाड़ की सीटों पर चुनवा प्रचार हेतु भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदयपुर में कल एक आमसभा प्रस्तावित है। 

प्रधानमंत्री की आमसभा को सफल बनाने उदयपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु शहर के अंदर जनसभा आयोजित नहीं की गई हालाँकि आयोजन  स्थल शहर से बहुत ज़्यादा दूर भी नहीं है कि आमजन को सभा में पहुँचने में तकलीफ हो। 

उन्होंने बताया कि प्र्धानमंत्री की आमसभा कल शाम चार बाजे उदयपुर के बलीचा स्थित कृषि मंडी प्रांगण में सांयकाल 4 बजे आमजन को संबोधित करेंगे। जिसके लिए पार्टी की तरफ से सभी तैयारी कर दी गई है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्थान के सह चुनाव प्रभारी और गुजरात के उप मुख्यमंत्री जितेंद्र पटेल भी साथ रहेंगे।