प्रीति शक्तावत ने अधिकारियो को लिया आड़े हाथ
पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने जताई नाराज़गी
उदयपुर के वल्लभनगर विधान सभा की कांग्रेस विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत सोमवार कों प्रदेश भर में लग रहे सरकार के राहत केम्प के दौरान भिंडर नगर पालिका के अधिकारियो पर भड़क गई। शक्तावत ने पालिका के अधिकारियो कों जम कर आड़े हाथों लिया और पालिका में दादागिरी करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।
दरअसल विधायक प्रीति शक्तावत जब सोमवार कों सरकार द्वारा लगाए ज़ा रहे राहत केम्प में भिंडर पहुंची और वहां आने वाले लाभार्थियों की मदद करने के लिए किसी कों नही पाया और ना ही सरकार की योजनाओं का कोई पोस्टर लगा हुआ पाया तो वह भड़क गई। शक्तावत ने पालिका के अधिकारियो कों डांट लगाई और वहां लगे पालिका के पोस्टर कों भी उखाड़ फेंका। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द योजनाओं के पोस्टरस लगाने के आदेश भी दे डाले।
उन्होंने कहा " 5 मिनिट में पोस्टर्स लग जाने चाहिए, स्टाफ कहाँ हैं, केम्प में मशीनरी कहाँ हैं, क्या पालिका के ऊपर कोई विधायक या सीएम नही हैं, में पिछले आधे घंटे से वहीं बैठी हों लेकिन वाहन कोई भी नही हैं, शर्म आनी चाहिए, थप्पड़ मारने का मन कर रहा हैं तुम्हे। फोकट की तन्खा उठाते हो सरकार की और काम करते हो दूसरों का। एक घंटे में अगर पूरे भिंडर में पोस्टर नही लगा तो तुम सस्पेंड हो जाओगे"
इस पूरी घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मिडिया पर सामने आए जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जनता सेना के प्रमुख पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा की भिंडर नगर पालिका में आज जो राहत कैंप लगा था उसके जो वीडियो सामने आए हैं जिसमें वल्लभनगर विधायक पालिका के कैंप में जाती है और वहां लगे पर्दो को फाड़ती है और अधिकारियों को धमकाती है कि मैं तुम्हें थप्पड़ लगा सकती हूं, और जिस तरीके से उपाध्यक्ष का हाथ पकड़कर उन्हें धक्का देने का प्रयास करती है यह बड़ा ही निंदनीय है।
उन्होंने कहा की क्या वल्लभनगर विधायक की प्रतिष्ठा को इतना नीचे गिराया जाना चाहिए? आप की सरकार है आप उसमें विधायक हैं और ऐसा कहा जाता है कि आपकी हर बात सीएम खुद सुनते हैं तो आप लोग इस तरह का व्यवहार क्यों करते हैं वैसे भी यह कैंप सरकार की तरफ से नहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगाया गया था क्योंकि इसमें ना तो जनप्रतिनिधियों को बुलाया जा रहा है ना ही उनसे कोई बात की जा रही है ना ही उनसे कोई राय ली जा रही है, बल्कि आप हमारे जनप्रतिनिधियों को वहां बुलाकर उनकी इंसल्ट कर रहे हैं। जिस तरीके से आप ने उपाध्यक्ष के साथ व्यवहार किया वह ठीक नहीं है।
भिंडर ने कहा कि उनके हिसाब से विधायक की प्रतिष्ठा को इतना नीचे नहीं गिराना चाहिए और आशा करता हूं कि विधायक द्वारा आज की गई हरकत पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि प्रधान आपका नहीं है वह प्रधान भी आपका नहीं है, नगरपालिका का चेयरमैन और उप चेयरमैन भी आपका नहीं है लेकिन इसको लेकर आपको नाराज नहीं होना चाहिए क्योंकि कई बार विपक्ष के भी कुछ लोग आपके साथ मिलकर काम करते हैं तो इस पर आपको नाराज नहीं होना चाहिए। इधर ने कहा कि जनता में आपकी प्रतिष्ठा दबंगई दिखाने से नहीं होती बल्कि आपके कामों से और आपके व्यवहार से प्रतिष्ठा लोगों के बीच में कायम होती है।