×

चित्तौडगढ़ के भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में भिंडर में जनसभा

विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचित अरुण सिंह ने कहा कि सांसद सीपी जोशी हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहें है

 

चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के समर्थन में आज वल्लभनगर विधानसभा के भिंडर में विशाल जन सभा का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राज्य सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विधायक उदयलाल डांगी, गोवर्धन वर्मा, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर, पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रीमती दीपेंद्र कौर एवं हिम्मत सिंह झाला सहित पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे। 

विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचित अरुण सिंह ने कहा कि सांसद सीपी जोशी हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहें है। जब भी मैं संसद में सीपी जोशी को देखता था तो हमेशा उनके हाथों में एक मोटी फाईल दिखाई देती थी मै समझता था कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते राजस्थान के विकास कार्यों के संबंध में होंगी, लेकिन ये सभी फाइलें चित्तौड़गढ के विकास कार्यों से संबंधित हुआ करती थी। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण की दिशा में लगातार मजबूत कदम उठा रहें है। अब 70 साल से अधिक के प्रत्येक नागरिक को आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, 14 करोड घरों तक नल से पीने का जल पहुंच गया है आने वाले समय में दूर दराज के गांवों को भी नल से पीने का पानी मिलेगा। अगले पांच सालों तक देश के हर गरीब व्यक्ति को मुफ्त अनाज देने का संकल्प लिया है। अगले पांच सालों में हर घर में पाईप लाईन के माध्यम से गैस भेजी जाऐगी। गरीबों की आमदनी कैसे बढ़ें, बिजली का बिल जीरो किस प्रकार हो, भाजपा के संकल्प पत्र में है कि एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के घर का बिल सोलर पावर के माध्यम से जीरो होगा साथ ही आमदनी भी होगी। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र में जितना विकास पिछले दस सालों में हुआ उतना कांग्रेस के 60 सालों में भी नही हुआ। चित्तौडगढ़ एकमात्र ऐसा संसदीय क्षेत्र होगा जहां पिछले दस सालों में सबसे ज्यादा केन्द्रीय सड़क निधि की सड़के आई है। 

सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दस सालो में यहां विकास के कई आयाम स्थापित किए है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन, सीआरएफ की सड़कें, हाईवे, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, विवेकानंद स्कूल, एकलव्य मॉडल स्कूल, मेडिकल कॉलेस सहित हर क्षेत्र में विकास के काम हुए है।