×

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: BJP की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी 

सलूंबर से अमृतलाल मीणा की पत्नी शांति देवी मीणा को टिकट, चौरासी से अभी घोषित नहीं किया उम्मीदवार 

 

उदयपुर 19 अक्टूबर 2024। महाराष्ट्र और झारखण्ड के विधाभसभा चुनावो के साथ राजस्थान विधानसभा की सात सीट पर भी उपचुनाव 13 नवबंर को होने है।  जहाँ बीजेपी ने झारखण्ड उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जररी कर दी है वहीँ राजस्थान की 7 में 6 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है।  

उदयपुर संभाग के सलूंबर विधासभा सीट से बीजेपी ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा कि पत्नी शांति देवी मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है वहीँ डूँगरपुर ज़िले की चौरासी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। 

सलूंबर विधानसभा सीट के अतिरिक्त राजस्थान की पांच सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए है।  जिसमे झुंझुनू विधानसभा सीट से राजेंद्र भांबू, देवली उनियारा विधानसभा सीट से राजेंद्र गुर्जर, दौसा विधानसभा सीट से किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा, खींवसर विधानसभा सीट से रेवताराम डागा तथा रामगढ़ से सुखवन्त सिंह को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। 

इसी प्रकार केरल के वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार प्रियंका गाँधी के सामने बीजेपी ने नव्या हरिदास को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।