×

Salumber Election-अब तक 6 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

नामांकन की अंतिम तिथि कल 
 

उदयपुर 24 अक्टूबर 2024 विधानसभा उपचुनाव- 2024 के तहत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को चार अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए। इस प्रकार अब तक कुल 6 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। नामांकन की अंतिम तिथि शुक्रवार को रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि सलूम्बर विधानसभा सीट के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी से शांतादेवी पत्नी स्व अमृतलाल मीणा, अविनाश पुत्र स्व अमृतलाल मीणा, भारत आदिवासी पार्टी से जितेश कुमार कटारा पुत्र रमेशचंद्र मीणा तथा डॉ सविता कुमारी अहारी देवजी मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। 

इससे पूर्व सलूम्बर सीट के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) से शंकरलाल मीणा पुत्र भीमा मीणा तथा आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से केशुलाल पुत्र तेजिया मीणा ने नामांकन भरा था। इस प्रकार अब तक कुल 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। 

पोसवाल ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है।

नामांकन के अवसर पर BAP पार्टी के बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट से सांसद राजकुमार रोत ने कहा की बीजेपी और कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर असंतोष है। सलूंबर की जनता BAP पार्टी के साथ रहेगी।   

सलूंबर में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन कल

कल दिनांक 25 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा द्वारा उपखंड कार्यालय, सलूंबर में नामांकन भरा जाएगा। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना, उपचुनाव हेतु पीसीसी द्वारा नियुक्त सीनियर आब्जर्वर पूर्व मंत्री अशोक चांदना, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पीसीसी द्वारा नियुक्त उपचुनाव हेतु प्रभारी पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया, खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार, मावली विधायक पुष्कर डांगी, संभाग प्रभारी एवं विधायक रतन देवासी, पूर्व विधायक राम लाल मीणा, उदयपुर लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, पीसीसी महासचिव डॉ राजेंद्र मुंड, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रभारी कल्पना भटनागर, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, प्रेम कुमार पाटीदार, प्रमोद सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे।