×

Salumber Election: रूठे रघुवीर मान गए, बोले कांग्रेस हमारी मां, धोखा नहीं करेंगे

सलूंबर सीट के लिए चांदना साथ लेकर आए मीणा को, बोले मिलकर सब काम करेंगे

 

उदयपुर 7 नवंबर 2024। सलूंबर विधानसभा उप चुनाव को लेकर टिकट कटने और कांग्रेस से बागी होकर पूर्व में चुनाव लड़ने वाली रेशमा मीण को टिकट देने का ​खुलकर विरोध करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह मीणा को मना लिया गया है। मीणा को पूर्व मंत्री और पर्यवेक्षक अशोक चांदना साथ लेकर आए। मीणा ने कहा कि पार्टी के लिए ईमानदारी से काम कर जिताएंगे। 

आज रघुवीर मीणा के परसाद गांव में हुई बैठक में सभी पदाधिकारियों के साथ रघुवीर मीणा ने चर्चा की। एक दिन पहले चांदना और रघुवीर मीणा के बीच चर्चा हुई जिसमें मीणा को मना लिया गया था लेकिन मीणा ने कहा कि वे अपने पदाधिकारियों के साथ बैठकर बात करेंगे। 

इस बीच आज परसाद में हुई बैठक के बाद रघुवीर मीणा ने चांदना को पूरी स्थिति बताई। इसके बाद बाहर आकर चांदना ने कहा कि टिकट कटने को लेकर रघुवीर मीणा और समर्थकों में रोष था। उन सब पदाधिकारियों से मैंने और रघुवीर मीणा ने आग्रह किया और सभी से कहा कि इस्तीफे वापस ले। आज सभी को मना लिया है और सलूंबर हम जीत रहे है। 

इस दौरान रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि अशोक चांदना के प्रयास से पूर्व सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का फोन आया। सबसे बातचीत हुई यह निष्कर्ष निकला कि जिन पदाधिकारियों ने आवेश में आकर नाराजगी व्यक्त कर इस्तीफे दिए उनको मना लिया गया है। कांग्रेस पार्टी हमारी मां है, हम उसके धोखा नहीं कर सकते है। 

मीणा बोले कि चुनाव में काम करेंगे और पार्टी को जिताएंगे। हमने सभी से अपील करते हुए कहा है कि आज से हम सभी इस्तीफे वापस लेकर काम करे। मीणा ने कहा कि पार्टी को भरोसा दिलाते है कि हमारे कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।