×

होम वोटिंग को लेकर दिया गया माइक्रो पर्यवेक्षक एवं वीडियोग्राफर को प्रशिक्षण

 

भीलवाड़ा, 04 नवंबर। महाराणा प्रताप सभागार, नगर परिषद टॉउन हॉल में शनिवार को विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान नियुक्त किये जाने वाले माईको पर्यवेक्षकगण एवं वीडियोग्राफर को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ श्री मोहम्मद ताहिर खान (विशेषाधिकारी नगर विकास न्यास) के निर्देशन में प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

इस दौरान 200 माइक्रो पर्यवेक्षकों एवं वीडियोग्राफर को निर्वाचन विभाग, राजस्थान, जयपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना में एवीएससी श्रेणी के वरिष्ठ नागरिको (80 वर्ष से अधिक), एवीपीडी श्रेणी के विशेष योग्यजन दिव्यांग निर्वाचको एवं कोविड संदिग्ध की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग मतदान के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं नियमों की जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान सहायक प्रभारी अधिकारी श्री नारायण जागेटिया (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक), सीबीईओ श्री अब्दुल शाहिद शेख ने ट्रेनिंग दी।