15 वीं दायजी जोध सिंह जी ज़िला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न
विजेता तैराक 1 जून से पाँच जून तक जयपुर में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता भाग लेंगे
May 23, 2022, 19:47 IST
15 वीं दायजी जोध सिंह जी जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता दिनांक 21 मई एवं 22 मई 2022 को महाराणा प्रताप खेल गाव तरणताल पर आयोजित हुई।
ज़िला तैराकी संघ के सचिव प्रदीप आमेटा ने बताया की प्रतियोगिता का उद्घाटन विनोद सनाढ्य एंव श्री ललित सिंह झाला जिला खेल अधिकारी खेल गाँव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 88 बालक/बालिकाओं ने भाग लिया। विजेता तैराक 1 जून से पाँच जून तक जयपुर में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता भाग लेंगे। समापन समारोह मे मुख्य अतिथि शकील हुसैन जिला खेल अधिकारी तथा अध्यक्षता चन्द्रगुप्त सिंह चौहान सचिव राज्य तैराकी संघ द्वारा की गयी एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महेश पालीवाल ने बताया की सभी के सहयोग से प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ ।