×

उदयपुर में 29 जून को मशाल पहुंचेगी

लेकसिटी उदयपुर राजस्थान के इंटरनेशनल निर्णायक राजेंद्र तेली होंगे निर्णायक

 

44 वां शतरंज विश्व ओलंपियाड

चेन्नई में होने वाली 44 वां शतरंज विश्व ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक शतरंज ओलंपियाड का आयोजन भारत करने जा रहा है । जिसमे राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष शहर के इंटरनेशनल निर्णायक राजेंद्र तेली होंगे निर्णायक की भूमिका में रहेगे।

चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया यह आज तक का सबसे बड़ा भव्य आयोजन है जिसमे 188 देशों की 340 टीमें (ओपन व महिला ) भाग लेने जा रही हैं ।

चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि ओलंपियाड मशाल की यात्रा मशाल दिल्ली से रवाना होकर जम्मू जायेगी वहां से देशभर के 75 जिलों से गुजरती हुई 28 जुलाई को चेन्नई पहुंचेगी।

राजस्थान में यह मशाल सड़क मार्ग से जयपुर, पुष्कर तथा उदयपुर जायेगी वहां से गुजरात में प्रवेश करेगी। उदयपुर में 29 जून को मशाल पहुंचेगी। जिसका स्वागत चेस इन लेकसिटी द्वारा फतहसागर पर भव्य आयोजन करके किया जाएगा जिसमें शहर के सभी शतरंज खिलाड़ी शतरंज प्रेमी व आम नागरिक इस महत्वपूर्ण पल का हिस्सा बनेंगे।