×

एयरपोर्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट की शुरुआत

सीआईएसएफ ने जीता पहला मैच

 

उदयपुर. 23 फरवरी। उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर बुधवार से एयरपोर्ट प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। प्रीमियर लीग का उद्घाटन एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने किया। पहले दिन बुधवार को सीआईएसएफ बनाम मामादेव टीम के बीच मुकाबला हुआ। 

प्रीमियर लीग में 6 टीमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सीआईएसएफ, स्पाइसजेट इंडिगो, अरुण एविएशन, मामा देव टीम भाग ले रही है। पहले दिन मुकाबला रोचक रहा। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीआईएसएफ ने 12 ओवर में 89 रन बनाए। सीआईएसएफ ने आक्रामक गेंद  बाजी करते हुए मामा देव को 89 रन पर ही रोक कर मैच ड्रॉ कराया। सुपर ओवर में मामा देव ने 1 ओवर में 10 रन बनाए। वही सीआईएसएफ ने 3 बॉल में 11 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।