×

उदयपुर के सेंट एंथोनी स्कूल के छात्रों ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते पदक

उदयपुर के सेंट एंथोनी के मुक्केबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण एवं 4 रजत पदक जीते

 

भीलवाड़ा में आयोजित एक दिवसीय इंटर ज़िला (क्लब) मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन हलेंड स्थित ओम नगर में किया गया। इस प्रतियोगिता में उदयपुर,अजमेर एवं भीलवाड़ा के मुक्केबाज़ों ने हिस्सा लिया l जिसके अंतर्गत उदयपुर के सेंट एंथोनी के मुक्केबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण एवं 4 रजत पदक जीते l

सेंट एंथोनी की मुक्केबाज़ चारुस्मिता डांगी, प्रांजल मेनारिया, कृति चावरिया, जिज्ञासा पटेल एवं देवर्षि व्यास ने स्वर्ण पादक जीते वही संजरी सिंघवी, तनीषा लसोड़, नीतिक्षा डांगी एवं मीमांसा जोशी ने रजत पादक जीते l कोच यश सिंह सिसोदिया एवं मैनेजर वंदना पंवार थे  l यह जानकारी सेंट एंथोनी स्कूल के प्राचार्य विलियम डिसूजा दी l