×

66वीं जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुक्केबाजी-ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रारम्भ

प्रतियोगिता माउंट लिट्रा स्कूल में आगाज

 

उदयपुर, 6 नवम्बर। तीन दिवसीय 66वीं जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुक्केबाजी-ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार को कलड़वास स्थित माउंट लिट्रा स्कूल में आगाज हुआ।  
स्कूल के निदेशक अरूण मांडोत ने उद्घाटन करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 21 विद्यालय के 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुक्केबाज प्रशिक्षक वर्धमान सिंह नरूका के नेतृत्व में खिलाड़ियों की मुक्केबाजी एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई।

प्रशिक्षक नरूक ने बताया कि रविवार को सभी खिलाड़ियों का चयन कर भार वर्ग के आधार पर प्रातः 11 से प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई जो दोपहर 3 बजे तक चलती रही। मुक्केबाजी के प्रथम सत्र में 25 और ताइक्वांडो में 20 खिलाड़ियों ने प्रथम दौर का मुकाबला जीतते हुए सेमीफाईनल और फाईनल में अपनी जगह बनाई, जिनके मुकाबले सोमवार को होंगे। प्रतियोगिता में पंकज चौधरी, सुनिल नागदा, सरदार सिंह राणावत, जय सिंह, भरत सिंह निर्णायक के रूप में मौजूद रहे। मुक्केबाजी चयन समिति के संयोजक चुन्नीलाल चंदेरिया और ताइक्वांडो चयन समिति के संयोजक विक्रम सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया, जबकि तकनीकी एनाउंसमेंट विजेश राजक थे।