×

21 दिवसीय केन्द्रीय जनजाति आवासीय प्रशिक्षण शिविर 23 से

शुभारंभ अवसर पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत होंगे मुख्य अतिथि

 

उदयपुर 21 मई 2022 । खेल विभाग, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय जनजाति प्रशिक्षण शिविर 23 मई से 12 जून तक महाराणा भूपाल स्टेडियम, में आयोजित होगा। 

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सोमवार 23 मई को सायं 5 बजे महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउंड) में राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत के मुख्य आतिथ्य में होगा। 

हुसैन ने बताया कि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस शिविर में संभाग भर के तीन सौ जनजाति बालक-बालिका खिलाडी 21 दिन तक नौ खेल एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, फुटबॉल (बालक वर्ग) एवं तीरंदाजी में राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे। 

शिविर में भाग लेने वाले समस्त जनजाति खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, मैदान व्यवस्था एवं खेल सामग्री राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी।