चंडीगढ विश्वविद्यालय ने जीती ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप
बेस्ट लिफ्टर का खिताब चंडीगढ़ विवि की सोवीता ने जीता
ऑल इंडिया महिला इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन
उदयपुर 24 अप्रेल 2022। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स विभाग की मेजबानी में श्रमजीवी महाविद्यालय के बेडलिया सभागार में आयोजित ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग महिला प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ जिसमें ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी में कडे मुकाबले के बीच चंडीगढ विश्वविद्यालय ने ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग महिला प्रतियोगिता की चैंपियनशिप की ट्राफी अपने नाम की, मुम्बई विश्वविद्यालय ने उपविजेता, सीएएलआईसी कालीकट विवि ने रनरअप रही। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की सद्वीता ने 627.5 वजन उठा बेस्ट लिफ्टर चेम्पियनशीप का अवार्ड अपने नाम किया।
सभी विजयी प्रतिभागियों को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, मुख्य अतिथि चितौड विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, भाजपा नेता प्रमोद सामर, आलोेक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच, प्रो. सुमन पामेचा, सहायक कुल सचिव डॉ. धमेन्द्र राजौरा, सचिव डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड़, डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने चमचमाती ट्राफी, उपरणा, स्मृति चिन्ह, मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर दिप्ती माहेश्वरी ने कहा कि नारी अपने आप में शक्तिस्वरूपा है, समाज, परिवार उन्हे विश्वास और हौसला दे तो हर बुलंदी को छू सकती है। ग्रामीण विधायक मीणा ने खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ आगे बढने की बात कही।
अध्यक्षता करते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि राष्ट्र की संस्कृति, संस्कार और समाज की मजबूती के लिए हमें खेलों को मजबूत बनाना होगा। खेलों की प्रगति के दोहरे लाभ है जहॉ एक ओर सामाजिक, राष्ट्रीय, संस्कृति में अनेकता में एकता का पोषण होगा तो वही दूसरी ओर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी खेल उपलब्धियों में सकारात्मक परिवर्तन आएगे। नई शिक्षा नीति में 2035 तक उच्च शिक्षा में 50 फीसदी नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा।
इन्हे नवाजा गोल्ड मेडल से
आयेाजन सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड ने बताया कि अतिथियों द्वारा 47 किलो महिला भार वर्ग में मुम्बई विवि की रसीका आवरे सी., 52 किलो महिला भार वर्ग में जी.जे. विवि हिसार हरियाणा की कोमल ने, 57 किलो में चण्डीगढ़ विवि की आस्था सिंह ने, 63 किलो में अन्ना विवि आन्ध्रा की प्रिया एम. ने, 76 किलो भार वर्ग में एमडीयू विवि रोहतक की रेशमा ने, 63 किलो भार वर्ग में अन्ना विवि आन्ध्रा की प्रिया एम ने, 69 किलो भार में मुम्बई विवि की सलोनी मोरे, 84 किलो भार वर्ग में चंडीगढ़ विवि मोहाली की सोवीता को स्वर्ण पदक से नवाजा।
आयोजन सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह ने बताया कि रविवार को हुए 84 किलो भार वर्ग में चंडीगढ़ विवि मोहाली की छात्रा सोवीता ने शानदार प्ररर्शन करते हुए गोल्ड मेडल, एम.पी.एन. विवि की प्रिती ने रजत, मेंगलुर विवि की प्रतिक्षा जी. नायक ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जुरी निर्णायकों का किया सम्मान
आयोजन सहसचिव डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि समारोह को पूरी तरह पारदर्शी व सटीक निर्णय देने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक जुरी विनोद साहू, गोपाल कृष्ण हरियाणा, निर्णायक अजीत सिंह हिमाचल प्रदेश, हरदीप सिंह उत्तर प्रदेश, योगेन्द्र हर्ठिया मध्यप्रदेश, पिनाकीन त्रिवेदी गुजरात, फैलाव हुसैन उत्तराखंड, भूपेन्द्र व्यास उदयपुर, आशीष ओझा चण्डीगढ विवि, रमेश नामदेव मध्यप्रदेश, गुजरात की हेमा पिनाकी, चन्द्रेश सोनी का अतिथियों द्वारा उपरणा, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिभा सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन डॉ. दिलीप सिंह ने दिया जबकि आभार प्रो. सुमन पामेचा ने दिया। संयोजन डॉ. हेमेन्द्र चौधरी ने किया। समारेाह में विद्यापीठ के डीन, डायरेक्टर उपस्थित थे। अंत में कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने पॉवर लिफ्टिंग समारोह के समापन की घोषणा करते हुए विद्यापीठ व एआईयू का झण्डा उतारा।