×

छीपा प्रीमियर लीग की विजेता बनी छीपा रॉयल्स टीम

रोमांचक हुए फाइनल मैच में छह रन से विजेता बनी छीपा रॉयल्स

 

उदयपुर 25 जुलाई 2022 । मुस्लिम छीपा समाज की ओर से आयोजित छीपा प्रीमियर लीग की एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छीपा रॉयल्स की टीम ने विजेता का खिताब जीता। 

क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता हाजी मोहम्मद ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति पर आयोजित हुई। जिसमें छीपा समाज की चार टीमों ने भाग लिया। पहला मैच छीपा संजरी क्लब व छीपा रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमें छीपा रॉयल्स की टीम विजेता रही। दूसरा मैच छीपा रॉयल्स इलेवन (मल्लातलाई) व छीपा टाईगर्स के बीच खेला गया जिसमें छीपा टाईगर्स ने जीत दर्ज की। नॉकआउट मैच 12-12 ओवर के खेले गए जबकि फाइनल 15 ओवर का खेला गया।

दोनों विजेता टीम के बीच दोपहर 2 बजे ठोकर ग्राउंड पर फाइनल मैच खेला गया जिसमें छीपा रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर 115 बनाए। जिसमें अब्दुल मन्नान 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे वहीं टीम में सबसे छोटी उम्र के नाजिम छीपा ने अपनी तकनीकी बल्लेबाजी से दो छक्के जड दर्शकों को आकर्षित किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छीपा टाईगर्स की टीम आखिरी ओवर तक बनी रही। आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन बनाने थे। रोमांचक मैच में छीपा टाईगर्स की टीम 6 रन से मैच हार गई। छीपा रॉयल्स की टीम सीपीएल की पहली विजेता बनी। 

मैच के बाद समापन व पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुए। जिसमें विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान की गई। विजेता टीम के कप्तान बबलू को छीपा समाज के हाजी मो. युसुफ, हाजी मो. सईद रंगवाला, साबिर रंगवाला, मेहबूब छीपा, इरफान पालीवाला, मकसूद अहमद, असलम रंगवाला, आरीफ बाजीवाला, इमरान छीपा, इरफान बाजीवाला, सद्दीक छीपा सहित समाजजन की मौजूदगी विजेता ट्राफी प्रदान की गई। उपविजेता छीपा टाईगर्स की टीम के जावेद बाजीवाला को रनरअप ट्राफी दी गई।