×

विद्यापीठ-अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

सागर पटेल, रोहत खटीक रहे मैन ऑफ मैच

 

खेल को खेल की भावना से खेले - प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर 31 मार्च / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से आयोजित नौ दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद प्रतियोगिता के तहत गुरूवार को बीएल खेल मैदान पर अन्तर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रो.एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. राजन सूद, डॉ. बबीता रशीद, डॉ. चन्द्रशेखर द्विवेदी, डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड़, खेल प्रभारी डॉ. संतोष लाम्बा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।

प्रो.सारंगदेवोत ने खिलाड़ियों का आव्हान किया कि खेल को खेल की भावना से खेले। विधार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय आयोजित सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद सहित व्यक्तित्व  विकास से जुडी विविध गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है। खेलों से टीम भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। खेलों से अनुशासन की भावना जागृत होती है इसलिए विद्यार्थी को किसी न किसी खेल में अवश्य ही भाग लेना चाहिए।

खेल प्रभारी डॉ. संतोष लाम्बा ने बताया कि अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मैंच मेें द्वितिय वर्ष की टीम ने 21 रन से चतुर्थ वर्ष की टीम को हराया। हरित गुर्जर, इरफान खान ने अम्पायरिंग की भूमिका निभाई।