×

गौरव जुनियर प्रतिभा खोज क्रिकेट टूर्नामेंट

जुनियर खिलाड़ियों को खेल दिखाने का मिलेगा अवसर

 

उदयपुर। उदयपुर में नवोदित खिलाड़ियों को क्रिकेट का बेहतर मंच प्रदान करने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पिछले पच्चीस वर्षों से क्रिकेट और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध गौरव क्रिकेट क्लब जुनियर खिलाड़ियों की खोज के लिए गौरव जुनियर प्रतिभा खोज क्रिकेट टूर्नामेंट करवाएगा।

गौरव क्रिकेट क्लब के संस्थापक डॉ. प्रकाश जैन ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में लेकसिटी में क्रिकेट को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चे कोचिंग या क्लब से जुड़कर अपनी प्रतिभा निखारने का प्रयास करने लगे हैं लेकिन कई ऐसे जुनियर क्रिकेटर हैं जो खेलना तो चाहते हैं लेकिन सुविधाओं के अभाव में अपना खेल नहीं दिखा पाते हैं, ऐसे जुनियर खिलाड़ियों के खेल में सुधार करने और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से गौरव जुनियर प्रतिभा खोज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी दिनों में किया जा जाएगा। चेतन चौधरी ने बताया कि खेल के अलावा उनकी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रतियोगिता में पंजीयन के लिए खिलाड़ी श्री बी.एल. जैन मेमोरियल हॉस्पिटल सवीना में राहुल मीणा से
आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।