क्रिकेट अरबन स्क्वायर कप एवं टी शर्ट का विमोचन
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान उदयपुर राजस्थान
उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान के द्वारा आज संस्थान क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित 17 जून से तीन दिवसीय टीमों में बारह टीमों की उपस्थिति में टी-शर्ट अनावरण किया एवं प्रथम व द्वितीय विजेता को देने वाली कप का अनावरण मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह पगारिया एवं सुमित लाल दुदावत ने किया।
संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने सभी क्रिकेट टीम कप्तानों को टी-शर्ट दिए एवं सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून शुक्रवार को प्रातः उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, वल्लभ नगर विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत, नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।
जैन ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट तीन दिवसीय समारोह का समापन 19 जून रविवार को सायं 4 बजे उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजेन्द्र प्रसाद गोयल,सकल जैन समाज के अध्यक्ष शान्ति लाल जी वेलावत, दिनेश खोड़निया अध्यक्ष अठारह हजार दसा हुमड द्वारा किया जाएगा।
बैठक में संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कोठारी, संगठन महामंत्री चेतन मुसलिया, कोषाध्यक्ष रमेश जुसोत, कार्यक्रम संयोजक रितेश बुलावत, निर्मल रोडावत, राकेश जैन, मोहन सिंह, चंचल अग्रवाल शम्भू जैन सभी टीमों के स्पोंसर, कप्तान उपस्थित थे ।