×

जैन नागदा समाज उदयपुर और मुम्बई के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

 

उदयपुर। जैन नागदा समाज उदयपुर और मुम्बई के बीच तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुई। फिल्ड क्लब मैदान में पहले दिन दो मैच खेले गये जिसमें जैन नागदा मुम्बई इलेवन ने मेवाड़ रोयल को हरा दिया वहीं दूसरे मैच में उदयपुर वॉरियर्स ने मेवाड़ रॉयल को हरा दिया। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. प्रकाश जैन ने बताया कि ये प्रतियोगिता का चौथा संस्करण है। पिछले संस्करण में उदयपुर की टीम ने खिताब अपने नाम किया था।

समिति के सदस्य नितिन जैन ने बताया कि मुम्बई और उदयपुर की दो-दो टीमों में खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल और प्रेक्टिस मैच होते हैं और अच्छा प्रदर्शन करने वालों का चयन किया जाता है। पंकज जैन ने बताया कि उदयपुर वॉरियर्स और मेवाड़ रॉयल के बीच हुए मैच में उदयपुर वॉरियर्स की ओर से विक्की के सर्वाधिक 44 रन की मदद से 152 रन बनाए वहीं मेवाड़ रॉयल की 124 रन पर आउट हो गयी, टीम की ओर से हिमांशु ने 33 रन बनाए। दूसरे मैच में जैन नागदा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कपिल जैन के 70 रनों की मदद से 109 रन बनाए जबाव में मेवाड़ रोयल की पूरी टीम 74 रनों पर सिमट गयी, टीम की ओर से विशाल देवड़ा ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच रविवार को फाइनल खेला जाएगा।