×

ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग में दीपक शर्मा की 17वीं रैंक

नेशनल सीनियर केटेगरी पिस्टल शूटिंग में सिलेक्ट होने वाले दीपक शर्मा उदयपुर के पहले शूटर हैं

 

उदयपुर 29 अक्टूबर 2022 । ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग में  दीपक शर्मा ने 17वीं रैंक हासिल कर उदयपुर का नाम एक बार फिर रोशन किया। इससे पहले भी 2022 मे दीपक शर्मा ने प्री नेशनल क्वालीफाई किया था, जिसमें वह उदयपुर में सीनियर केटेगरी में क्वालीफाई करने वाले पहले निशानेबाज बने। 

उदयपुर के दीपक शर्मा ने अक्टूबर में केरल के तिरुवंतपुरम अक्टूबर में हो रही निशानेबाजी की एमवीबी ऑल इंडिया कंपटीशन में 17 वी रैंक हासिल करके उदयपुर का नाम रोशन किया। दीपक शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बिना किसी कोचिंग के यह स्थान प्राप्त किया। 

नेशनल सीनियर केटेगरी पिस्टल शूटिंग में सिलेक्ट होने वाले दीपक शर्मा उदयपुर के पहले शूटर हैं। उन्होंने बेहतरीन स्कोर 372 स्कोर किया। आशा है कि दीपक शर्मा आने वाले वर्षों में भी अपने शहर उदयपुर का नाम रोशन करेंगे।