उदयपुर के दीपक शर्मा ने 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में किया क्वालीफाई
दीपक शर्मा बने 2022 में प्री नेशनल क्वालीफाई करने वाले उदयपुर से पहले 50 मीटर की पिस्टल शूटर
Aug 21, 2022, 19:03 IST
उदयपुर के पिस्टल शूटर दीपक शर्मा ने 50 मीटर पिस्टल शूटिंग के अंदर क्वालीफाई किया। वह भी बिना किसी प्रोफेशनल कोचिंग के क्वालीफाई करने के पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पिस्टल शूटर को अपनी पिस्टल के लिए जो कि साइट पर जो टाइम मिलता है साइटर शूटिंग का वह उन्हें नहीं मिल पाया क्योंकि पिस्टल देरी से आई | सिर्फ 3 मिनट दे गए उन्हें साइट सेट करने के लिए और भी बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। परंतु इन सब परेशानियों से ना घबराते हुए मात्र 3 मिनट के अंदर उन्होंने अपनी साइट सेट की ,और अपना कंपटीशन पूरा किया और क्वालीफाई हुए। उदयपुर से 2022 स्टेट से प्री नेशनल क्वालीफाई करने वाले 50 मीटर में दीपक शर्मा पहले शूटर है।