×

उदयपुर के दीपांकर चक्रवर्ती ने विश्व रैकिंग सीनियर टेनिस प्रतियोगिता का जीता दोहरा खिताब

उदयपुर से किसी भी आयु वर्ग में आईटीएफ खिताब जीतने वाले दीपांकर शहर के प्रथम खिलाड़ी बनें
 

उदयपुर 20 अप्रैल 2022 । उदयपुर के टेनिस खिलाड़ी दीपांकर चक्रवर्ती ने 55 वर्ष आयु वर्ग में जयपुर के जय क्लब में आयोजित विश्व रैंकिग सीनियर टेनिस प्रतियोगिता का दोहरा खिताब जीत उदयपुर का परचम लहराया।

सिंगल्स वर्ग में दीपांकर ने साढ़े तीन घंटे चले रोमाचंक मुकाबले में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी लक्ष्मीकांत तवंर को जहाँ 6-7,6-4,17-15 के सुपर ट्राई ब्रेक मुकाबले में पराजित किया वहीं दीपांकर ने लक्ष्मीकांत तवंर के साथ मिलकर डबल्स मुकाबले में रमणलाल व राजेश को हरा खिताब पर कब्जा किया।

उदयपुर से किसी भी आयु वर्ग में आईटीएफ खिताब जीतने वाले दीपांकर शहर के न केवल प्रथम खिलाड़ी बनें वरन् वर्तमान मे आईटीएफ रेंकिंग के अनुसार भारत के प्रथम दस खिलाड़ि़यों में शामिल हो गये। 

इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा अमेरीका, ईरान एवं अन्य देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। पारितोषिक वितरण समारोह की मुख्य अतिथि राजस्व क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष एंव विधायक कृष्णा पूनिया थी। इस अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त सुधांशु शेखर झा, दिलीप शिवपुरी, मनीष कुल्हरी, डॉ. राजीव शर्मा, आईटीएफ के निर्णायक जॉय मुखर्जी आदि मौजूद थे।