जिला स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता
आयोजन महाराणा प्रताप खेल गांव में जिला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वाधान में हुआ
32वीं जिला स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन महाराणा प्रताप खेल गांव में जिला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वाधान में हुआ।
जिला सचिव जालम चंद जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 8 टीमों तथा बालिका वर्ग की 4 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में गांधी ग्राउंड की टीम बगुरवा की टीम को 17 अंकों से हराकर विजेता रही। बालिका वर्ग में जीएसएस पडूणा ने तवक्को क्लब पडूणा को 12 अंको से हराया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला कबड्डी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवीर सिंह दिगपाल, राजेंद्र जी मट्ठा, रमेश सिंह चौहान, कबड्डी कोच कपिल जैन, गोपाल पूर्बिया, शोभालाल पूर्बिया एवं एडवोकेट भरत कुमावत थे।
प्रशिक्षक श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता 10 दिसंबर को जयपुर में होगी जिसके लिए उदयपुर जिले की टीम का चयन किया गया जिनका प्रशिक्षण शिविर 1 से 5 दिसंबर तक महाराणा भुपाल स्टेडियम गाँधी ग्राउंड में लगेगा। संचालन शारीरिक शिक्षक दिनेश चंद्र डामोर ने किया।