15वीं दायजी जोधसिंह जी ज़िला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 21 एवं 22 मई को
तैराकी प्रतियोगिता 21 एवं 22 मई 2022 को महाराणा प्रताप खेलगाँव तरणताल पर होगी आयोजित
15वीं दायजी जोध सिंह जी जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 21 एवं 22 मई 2022 को महाराणा प्रताप खेलगाँव तरणताल पर आयोजित होगी। राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 21 एवं 22 मई 2022 को महाराणा प्रताप खेलगाँव तरणताल पर आयोजित होगी
ज़िला तैराकी संघ के सचिव प्रदीप आमेटा ने बताया की आगामी 1 से 5 जून को जयपुर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए उदयपुर ज़िले की तैराकी टीम का चयन आगामी 21 एवं 22 मई 2022 को महाराणा प्रताप खेलगाँव तरणताल पर 15वीं दायजी जोध सिंह जी ज़िला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में किया जाएगा ।
अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता प्रातः 7 बजे से महाराणा प्रताप खेलगाँव तरणताल पर तैराकी प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान एवं महेश पालीवाल की देखरेख में सम्पन्न होगी। फेडरेशन के जीएमएस पर रजिस्टर्ड और 2022-23 के लिए यूआईडी धारक तैराक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ तैराक की यूआईडी की छाया प्रति में अपनी प्रविष्टि दिनांक 20 मई 2022 को सायं 7 बजे तक खेलगाँव तरणताल पर दे सकते है।
सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता निम्न आयु वर्गों में बालक एवं बालिकाओं के लिए होगी ।
ग्रुप 1 - 15 से 17 वर्ष जन्म वर्ष 2005, 2006, 2007 (अधिकतम 5 इवेन्ट्स)
ग्रुप 2 - 12 से 14 वर्ष जन्म वर्ष 2008, 2009 एवं 2010 (अधिकतम 5 इवेन्ट्स)
ग्रुप 3 - 10 - 11 वर्ष जन्म वर्ष 2011 एवं 2012 (अधिकतम 5 इवेन्ट्स)