×

जिला सीनियर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का समापन

विजेता मुक्केबाज 4 दिसम्बर से जयपुर में आयोजित राज्य मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे
 

उदयपुर 24 नवंबर 2022 । महाराणा प्रताप खेल गांव में आज महिला/ पुरुष जिला मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का समापन हुआ। विजेता मुक्केबाज 4 दिसम्बर से जयपुर में आयोजित राज्य मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्ध करेंगे। 

जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक व प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत, सीनियर मुक्केबाज़ व प्रशिक्षक विष्णु जोशी ने मुक्केबाज़ों का हाथ मिलाकर किया।  

अध्यक्ष राम नारायण कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता में 35 मुक्केबाज़ों ने प्रतिस्पर्धा की। विजेता मुक्केबाज 4 दिसम्बर से जयपुर में आयोजित राज्य मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्ध करेंगे। 

प्रतियोगिता के निर्णायक जोशुआ राणा, समर फतह सिंह, भव्य दाधीच, महक सनाढ्य, प्रगति मेनारिया, नमन शर्मा, सुमित वैष्णव थे।