×

जिला स्तरीय महिला क्रिकेट की धूम कल से, आरसीए अध्यक्ष गहलोत करेंगे शुभारंभ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष

 

उदयपुर 7 मार्च 2022 । जिले की महिलाओं को प्रोत्साहित करने एवं महिला सशक्तिकरण के साथ उन्हें खेलों से जोड़ने हेतु अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 से 11 मार्च तक जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, उदयपुर जिला क्रिकेट संघ और क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित होने जा रही इस जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 8 मार्च को सुबह 9 बजे फील्ड क्लब खेल मैदान पर होगा, जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत होंगे। इसके साथ मुख्य अतिथि द्वारा विजेता-उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण भी किया जाएगा।  

कलक्टर ने देखी अंतिम तैयारियां

इस अनूठे आयोजन की रूपरेखा एवं अंतिम तैयारियों को जायजा लेने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सोमवार सुबह फील्ड क्लब मैदान पर पहुंचें। वहां उन्होंने आयोजन को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों व खेल प्रशिक्षकों से चर्चा करते हुए आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए। 

कलक्टर ने तीनों आयोजन स्थल फील्ड क्लब, एमबी ग्राउण्ड व शिकारबाडी खेल मैदान पर आयोजन के दौरान खिलाडि़यों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पानी, बिजली, टेंट, माइक, बैठक व्यवस्था,, यातायात, पार्किंग, सुरक्षा, चिकित्सा, खिलाड़ियों के आवागमन, भोजन-अल्पाहार आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर, एसडीएम गिर्वा सलोनी खेमका, फील्ड क्लब के सेकेट्री डॉ. अनुज शर्मा सहित विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक मौजूद थे।

महिलाओं का होगा सम्मान

जिला कलक्टर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में होने जा रहे इस आयोजन के दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। जिलेभर में महिला सशक्तिकरण के साथ महिलाओं-बालिकाओं को प्रोत्साहित करने संबंधी विविध आयोजन होंगे।

25 टीमें लेंगी भाग

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के समस्त 20 ब्लॉकों की महिला टीम एवं उदयपुर शहर की चार एवं पेसिफिक मेडिकल उमरड़ा एक टीम को मिलाकर कुल 25 टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही है। यह चार दिवसीय प्रतियोगिता फील्ड क्लब, शिकारबाड़ी व एमबी कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित होगी। जिला प्रशासन के साथ जिला क्रिकेट संघ, वेदांता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, शिक्षा विभाग एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए है।