उदयपुर के वृषांक व दक्षिता बने चैंपियन
राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता
खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई।
उदयपुर। राजस्थान राज्य शतरंज संघ व चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में सम्पन राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला फिडे रेटिंग शतरंज में उदयपुर के वृषांक चौहान व दक्षिता कुमावत चैंपियन बने।
सचिव विकास साहू ने बताया कि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान शतरंज संघ के सचिव अशोक भार्गव,लेकसिटी के मुख्य सरक्षक तुषार मेहता, संजीव भारद्वाज, दौसा सचिव कृष्णा गोपाल शर्मा , बूंदी सचिव संजय बाहेती , उपाध्क्षय राजेंद्र तेली थे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव भारद्वाज द्वारा की गई नीलेश कुमावत के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे पुरुष वर्ग में वृषक चौहान,अरुण कटारिया,चंद्रजीत सिंह राजावत,नारायण जोशी,गौतम कटारिया, यश भरडिया क्रमश प्रथम से छटे स्थान पर रहे अंडर 11 वर्ग में अमय जैन ,ऋशान जैन,जेनिल परमार ,नील मिधा,दक्ष सिंह ,तरुण अंदाना अंडर 15 वर्ग में प्रणय चोरडिया,अरोड़ा होनि, अनुज चोमाल,भरत बंसल,पद्मनाभ सिंघवी,सिद्धांत चतुर्वेदी अंडर 19 वर्ग में अमन बलाना, यजत व्यास,प्रांजल श्रीवास्तव, तन्मय नलवाया, वंश गहलोत वेटरन वर्ग में दवे कांतिलाल, रामलाल खत्री, कृष्ण चंद्र स्वर्णकार, न्याज मोहम्मद, सुशील कुमार शर्मा अनरटेड वर्ग में गौरव कुमार शर्मा, राजेश कुमार शर्मा , शिखर कर्ण चैंपियन बने व क्रमश प्रथम से छटे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में दक्षिता कुमावत, चारवी पाटीदार, तेजस्वी नरेश सिंह, ऐलाकशी श्रीवास्तव , कियाना परिहार, सौम्या जैन क्रमश प्रथम से छटे स्थान पर रहे अंडर 11 वर्ग में आयत बजाज, जिज्ञासा वैष्णव,मोनिश्का साहू,गीत वीरानी, अंडर 15 वर्ग में अनुष्का जैन, आनय चावत, तारा साल्वी, राधिका तिवारी, महिमा साल्वी अंडर 19 वर्ग में हिमांशी ओला चैंपियन बने व क्रमश प्रथम से छटे स्थान पर रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेस इन लेकसिटी के प्रेसिडेंट राजीव भारद्वा ज जी ने आरंभ से लेकर अंत तक हुई सम्पूर्ण स्पर्धा की गतिविधियों की जानकारी के साथ ही पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से स्पर्धा से जुड़े महानुभावों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर राजस्थान चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र तेली जी भी उपस्थित थे । खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई।