समर कप फिडे रेटिंग शतरंज टुर्नामेंट 2022-उडीसा के आईएम राकेश कुमार जेना जीते
रमेश चंद्र शर्मा स्मृति समर कप
उदयपुर 7 जुलाई 2022 । चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थानए राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में रमेश चंद्र शर्मा स्मृति समर कप अंतर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता 29 जून, 2022 तक ऑर्बिट रिसोर्ट, उदयपुर में आयोजित किया गया था। चेेस इन लेकसिटी ने टुर्नामेंट का आयोजन किया।
टुर्नामेंट ने पुरे भारत सेे कुल 385 खिलाडियोें को आकर्षित किया, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका के 1 खिलाडी शामिल थे। प्रतिभागियों में 2 अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स और 1 फिडे मास्टर के साथ सभी 261 अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटेड खिलाडी थे।
लेकसिटी के अध्यक्ष व आयोजन प्रमुख राजीव भारद्वाज ने बताया कि उडीसा के आईएम राकेेश कुमार जेना ने संभावित में से 6.5 अंको के साथ टुर्नामेंट जीता। उन्होने गोवा के ऋत्विज परब और गुजरात के जिहान तेजस शाह (फिडे रेटिंग:- 1589) के साथ 6.5 अंको के साथ पहला अंक साझा किया। लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोेर ने उन्हे खिताब और नकद पुरूस्कार जीतने में मदद की। 1,11,000 आईएनआर और ट्राॅफी। गोवा के ऋत्विज परबज ने 71,000 आईएनआर नकद और ट्राॅफी जीती। गुजरात के जिहान तेजस शाह ने रेटिंग श्रेणी (1300 से 1599) में 1,01,000 रूपये के नकद पुरूस्कार जीते और मध्य प्रदेश के रजत यादव ने रेटिंग श्रेणी (0 से 1299) में 1,01,000 रूपये के नकद पुरूस्कार जीते।
चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया विभिन्न रेटिंग व आयु वर्गों में विजेताओें को 45 ट्राॅफी के साथ कुल 80 नकद पुरूस्कार दिए गए। तथा राजस्थान में अंडर 7 - कियाना परिहार, कविश अग्रवाल , अंडर 9 - आयत बजाज ,पाश्र्व परमार, अंडर 11 - अद्विका सरूपिया, रूद्रदमन, अंडर 13 - अनुष्का जैेन, तक्ष शर्मा, अंडर 15-तनिशा बागचंदानी , देवांश गोयल , बेस्ट राजस्थान- भावेश पंडियार, बेस्ट फिमेल-चार्वी पाटीदार क्रमशः सभी बालक बालिका अपने अपने वर्गों में प्रथम स्थान पर रहे।
इसी प्रकार लेकसिटी में अंडर 7 - मोनिष्का साहू, विदित कावडिया, अंडर 9-विवान लोढा, अंडर 11-चार्वी, जेनील परमार, अंडर 13-मेहुल पालीवाल, अंडर 15 - गीत जैन, प्लवीत चंडालिया। बेस्ट लेकसिटी - दक्षिता कुमावत, क्रमशः सभी बालक बालिका अपने अपनक वर्गों में प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व राशि प्रदान की गई।
राजस्थान राज्य में दिनांक 29 जून से धारा 144 लागू होने के कारण और स्थानीय प्रशासन के दिशा -निर्देशों के अनुसार पिछले दो राउंड (8वें और 9वें ) को रद्द कर दिया गया और 7वें राउंड की स्थिति के अनुसार पुरूस्कार घोषित किए गए।
आर्बिटर टीम का नेतृत्व मुख्य मध्यस्थ आईए राजेंद्र तेली ने किया था और उन्हे आईए दीपक चव्हाण, उप चीफ आर्बिटर और आईए सुनील सोनी ,उप मुख्य मध्यस्थ, एफए निलेश कुमावत ,एफए मनीष चंडालिया ,एसएनए रिचिन जैन ,एसएनए मोनिका साहू ,एसएनए दीपिका साहू, एसएनए गायत्री कटारिया ,एसएनए नवीन कार्तिकेयन ,एसएनए प्रघुम्न कुमार गौतम, एसएनए नकुल चैधरी ,एसएनए अंकेश वशिष्ठ, एसएनए सुधाकर, एसएनए संगीता पंडित, ,एसएनए राहुल यादव ,एसएनए दक्ष जैन ने इस आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए कडी मेहनत की।