×

विद्यापीठ की मेजबानी में इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग 17 अप्रैल से

देशभर के खिलाड़ी स्वर्ण, रजत, कास्य पदको लिए दिखायेगे अपना पॉवर

 
शहर में आठ दिन तक रहेगा खिलाड़ियों का जमाव़डा

उदयपुर 15 अप्रेल 2022 ।  जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के स्पोट्स की मेजबानी में श्रमजीवी महाविद्यालय के बेडलिया सभगार में आगामी 17 से 24 अप्रेल तक आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी पॉवर लिफ्टिंग महिला एवं पुरूष प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को दी जाने वाली ट्राफी एवं मेडल का अनावरण शुक्रवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, सचिव डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड़, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, विनोद साहू ने किया। 

इस मौके पर प्रो. सारंगदेवोत ने प्रतियोगिता के तहत की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की रहने, खाने व अन्य किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखे। 

आयोजन सचिव डॉ़. भवानी पाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर की 160 विश्वविद्यालयों की टीमें के 2 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेगे। पुरूष वर्ग में 59, 66, 74, 83, 93, 105, 120 व 120 से अधिक किलो वर्ग के पॉवर लिफ्टिंग मुकाबले शहर वासियेां को देखने केा मिलेगे। शुक्रवार को बाहर से आने वाली टीमों के आने का क्रम शुरू हो गया है शुक्रवार तक मुम्बई, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब की 40 से अधिक टीमे पहुंच गयी है जिन्हे उदयपुर की विभिन्न होटलों व धर्मशाला में ठहराया गया है। देर रात अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के रेफरी भी उदयपुर पहुंच गये है।

ऑफिशियल मिटिंग शनिवार को

डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि शनिवार को सायं 04 बजे प्रतियोगिता स्थल पर ऑफिशियल मिटिंग होगी जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के रेफरी बाहर से आने वाली टीमों के कोच को प्रतियोगिता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देगे। प्रतियोगिता को पूरी तरह पारदर्शी बनाये रखने की लिए पूरे प्रतियोगिता की   रिकार्डिंग की जायेगी व इसका सभागार में व शहर के स्थानीय चेनल, यू ट्यूब, फेसबुक के माध्यम से लाईव प्रसारण भी किया जायेगा। मेडिकल टीम द्वारा सभी खिलाडियो का मेडिकल टेस्ट कर उनकी फीटनेस को रिकार्ड किया।

पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को

पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि नगर विधायक व प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया, विशिष्ठ पूर्व कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख बीएल गुर्जर, कर्नल इन्द्रजीत गोशाल करेगे। 

इस अवसर पर डॉ. हेमेन्द्र चौधरी,  डॉ. रोहित कुमावत, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, आशीष एस. नन्दवाना, आरीफ, बहादुर सिंह राणावत, मनीष पालीवाल, सुनील प्रजापत, अजय कल्याणा, देवेन्द्र सिंह ने भी प्रतियोगिता को लेकर अपने सुझाव दिए।