66 वी U-17,19,राज्य स्तरीय जूडो मे उदयपुर को तीन स्वर्ण सहित कुल छह पदक
सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे
उदयपुर 21 नवंबर 2022 । श्री गंगानगर मे संपन्न हुई 66 वी U-17,19, राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता मे उदयपुर के खिलाडियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण सहित कुल छह पदक प्राप्त किये।
जूडो प्रशिक्षक एवं कोच सुशील सेन ने बताया कि मयुर पुर्बिया ने 40kg मे स्वर्ण पदक, मुकेश मीणा ने 45kg मे स्वर्ण एवं डोली सिंह ने 63kg मे स्वर्ण पदक व जितेन्द्र गमेती ने U-19 के 45kg वर्ग मे रजत पदक प्राप्त किये साथ ही 48kg मे गंगा थापा एवं 52kg मे खुशी पँवार ने कांस्य पदक प्राप्त किये। सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उदयपुर टीम मेनेजर शारीरिक शिक्षिका सुनंदा एवं चुन्नीलाल गमेती थे।
उक्त सभी खिलाडी विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूलों मे अध्ययनरत हे और श्री जी जूडो सेन्टर सज्जन नगर उदयपुर पर वर्ष भर नियमित चार से पांच घन्टे निशुल्क जूडो अभ्यास करते हे। यहाँ किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता हे ओर विद्यालय समय के बाद सुबह शाम जूडो का अभ्यास नियमित कराया जाता हे। प्रति वर्ष सेन्टर से कई खिलाडी राज्य स्तर पर भाग लेते हे एवं पदक लाते हे पुर्व मे भी सेन्टर के मुकेश मीणा ने राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक दिलाकर पुरे देश के जूडो जगत मे उदयपुर का नाम रोशन किया था।